NSE और BSE क्या होता है – NSE aur BSE kya hota hai

STOCK MARKET

NSE और BSE क्या होता है – NSE aur BSE kya hota hai 

1. NSE का  मतलब नेशनल स्टॉक एक्सचेंज होता है (National Stock exchange) भारत में नेशनल लेबल पर दो ही स्टॉक है एक nse और दूसरा bse अगर किसी भी कंपनी को लिस्टेड करना है तो वह nse या bse पर लिस्ट करा सकता है

इंडिया के टॉप 50 कंपनी को मिलके nifty बनाया गया जिससे इंडिया के टॉप 50 कंपनी शामिल होती है इसी से पता चलता है कि आज मार्केट अप है या डाउन इन्हीं दोनों exchange से पता चल जाता है कि मार्केट गिरा है या अप गया है

2.BSE का मतलब (bomby stock  exchange) है 

इस एक्सचेंज में भी कंपनी को लिस्ट किया जाता है जिसमें आप देखे कि इंडिया के टॉप 30 कंपनी को मिलाकर sensex बनाया गया है हमे लोगे इन्ही दोनों exchange को देख कर जान सकते है कि मार्केट बुलिश या बेयरिश यानी कि मार्केट ऊपरी जा  रहा है नीचे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *